GTTC Hazaribagh Morning Assembly

Morning Assembly is an essential part of a student’s academic life. It helps students to start their day with great energy and positivity. It brings an excellent opportunity to develop great values in students.

1. Prayer Song (इतनी शक्ति हमें देना दाता)

इतनी शक्ति हमें देना दाता
मनका विश्वास कमजोर हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमजोर हो ना

हम चलें नेक रस्ते पे
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना
कोरस : इतनी शक्ति हमें देना दाता
मनका विश्वास कमजोर हो ना…(2)

दूर अज्ञान के हो अँधेरे
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
हर बुराई से बचके रहें हम
जीतनी भी दे भली ज़िन्दगी दे
बैर हो ना किसी का किसी से
भावना मन में बदले की हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना

कोरस : इतनी शक्ति हमें देना दाता
मनका विश्वास कमजोर हो ना

हम न सोचें हमें क्या मिला है
हम ये सोचें किया क्या है अर्पण
फूल खुशियों के बांटें सभी को
सबका जीवन ही बन जाए मधुबन
ओ.. अपनी करुणा का जल तू बहा के
करदे पावन हर एक मन का कोना
हम चलें नेक रस्ते पे
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना

कोरस : इतनी शक्ति हमें देना दाता
मनका विश्वास कमजोर हो ना

2. Thought Of The Day (अनमोल विचार )

किन्ही एक विद्यार्थी को एक “अनमोल विचार” सभी के समक्ष रखना है |

3. Environmental Slogan

किन्ही एक विद्यार्थी को एक “पर्यावरण नारा” सभी के समक्ष रखना है |

4. Inspirational Song (हिंदी देश के निवाशी / हम होंगे कामयाब )

हिंदी देश के निवाशी

हिंद देश के निवासी सब जन एक हैं
रंग रूप वेश भाषा चाहे अनेक हैं

१.बेला गुलाब जूही चंपा चमेली
प्यारे प्यारे फूल गुंथे
माला में एक हैं

2. कोयल की कूक प्यारी पपीहे की टेर न्यारी
गा रही तराना बुलबुल
राग मगर एक है

3. गंगा – जमुना ब्रहमपुत्र कृष्णा कावेरी
जाके मिल गयी सागर में
हुई सब एक हैं

हिन्द देश के निवासी सब जन एक हैं
रंग रूप वेश भाषा चाहे अनेक हैं .


हम होंगे कामयाब

हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब,
हम होंगे कामयाब, एक दिन
कोरस : हो हो.. मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन…(2)

आ…

होगी शांति चारों ओर, होगी शांति चारों ओर
होगी शांति चारों ओर, एक दिन
कोरस : हो हो..मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
होगी शांति चारों ओर एक दिन…

हम चलेंगे साथ-साथ
डाल हाथों में हाथ
हम चलेंगे साथ-साथ, एक दिन
कोरस : हो हो..मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन…

नहीं डर किसी का आज
नहीं डर किसी का आज (2), एक दिन
कोरस : हो हो..मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
नहीं डर किसी का आज के दिन…

हम होंगे कामयाब…(3) एक दिन

5. Biography Of a Great Person

किन्ही एक विद्यार्थी को एक “महान व्यक्तित्व की
जीवनी
” सभी के समक्ष रखना है |

👉👉List of Great Persons with their biography

6. A Motivational Story

किन्ही एक विद्यार्थी को एक “
प्रेरक कहानी
” सभी के समक्ष रखना है |

👉👉 List of Motivational Stories in Hindi

7. Sports Information

👉👉 किन्हीं एक विद्यार्थी को किसी एक खेल की जानकारी सभी के समक्ष रखना है

8. Daily News

किन्ही एक विद्यार्थी को कुछ “
दैनिक समाचार
” सभी के समक्ष रखना है |

👉👉 Check daily News Headlines here

9. Daily Quiz

किन्ही एक विद्यार्थी को 4-5 ” G.K
प्रश्न
” सभी के पूछना है |

10. Preamble Of Constitution

WE, THE PEOPLE OF INDIA having solemnly resolved to constitute India into a SOVEREIGN SOCIALIST SECULAR DEMOCRATIC REPUBLIC and to secure to all its citizens:

JUSTICE, social, economic, and political;

LIBERTY of thought, expression, belief, faith, and worship;

EQUALITY of status and of opportunity; and to promote among them all

FRATERNITY assuring the dignity of the individual and the unity and integrity of the Nation;

do HEREBY ADOPT, ENACT AND GIVE TO OURSELVES THIS CONSTITUTION

हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी , पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को:

सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय,
विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,
प्रतिष्ठा और अवसर की समता, प्राप्त कराने के लिए,
तथा उन सब में,
व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित कराने वाली, बन्धुता बढ़ाने के लिए,
दृढ़ संकल्पित होकर  एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।

11. National Song

वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्

वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्

वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्

सुजलां सुफलाम्
मलयजशीतलाम्
शस्यश्यामलाम्
मातरम्… वन्दे

सुजलां सुफलाम्
मलयजशीतलाम्
शस्यश्यामलाम्
मातरम्…

वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्

वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्

शुभ्रज्योत्स्नापुलकितयामिनीम्
फुल्लकुसुमितद्रुमदलशोभिनीम्
शुभ्रज्योत्स्नापुलकितयामिनीम्
फुल्लकुसुमितद्रुमदलशोभिनीम्

सुहासिनीं सुमधुर भाषिणीम्
सुखदां वरदां मातरम्

वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्

12. National Anthem

जन-गण-मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य बिधाता। पंजाब-सिन्ध-गुजरात-मराठा द्राविड़-उत्कल-बंग विंध्य हिमाचल यमुना गंगा उच्छल जलधि तरंग तब शुभ नामे जागे, तब शुभ आशिष मांगे, गाहे तब जय-गाथा। जन-गण-मंगलदायक जय हे भारत भाग्य बिधाता। जय हे, जय हे, जय हे, जय जय जय जय हे॥

Leave a Comment

error: Content is protected !!